‘मेरी फैमिली को मेरी मम्मी से बचा लो…….’ पुलिस अंकल से बच्चे की गुहार

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मासूम के वायरल वीडियो ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। वीडियो में बच्चे ने कहा है कि उसकी मम्मी उस समेत पापा को मारना चाहती है। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस अंकल मम्मी से मुझे और मेरी फैमिली को बचा लो। इसके बाद हरकत में आई पुलिस उस बच्चे तक पहुंच गई। अफसरों का कहना है कि दंपति के बीच का आपसी विवाद है और परिवार परामर्श केंद्र में सुलटाने के लिए ट्रांसफर किया गया है।

पूरा मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा बिहार में रहने वाले अंशुल चौधरी के परिवार का है। अंशुल के सात साल के बेटे ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसमें मासूम कहता दिख रहा है कि पुलिस अंकल मेरी मम्मी से मुझे और मेरी फैमिली को बचा लो। बच्चे का आरोप है कि उसकी मां उसे मारती है और उसके पिता के साथ भी मारपीट करती है। इसके साथ ही उसके पिता को झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी भी देती है। जिसके कारण उसके घर में डर का माहौल बना रहता है और पूरे परिवार को महिला से खतरा है।

पिता बोला जान का है खतरा
अंशुल चौधरी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर है। वह कभी भी परिवार के साथ कोई वारदात करवा सकती है। बच्चों को मारना और उनके परिवार के साथ मारपीट करना मेरी पत्नी का रोज का काम बन गया है। मुझे डर है कि पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर कहीं मुझे और मेरे परिवार को जान से न मार दे। इसलिए मैंने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके परिवार की सुरक्षा करें।

परामर्श केंद्र में सुलटाएंगे मामला
सीओ सेकंड विशाल चौधरी ने बताया, दोनों की शादी 10 साल पहले हुई थी। पति पत्नी के बीच आपसी विवाद चल रहा है, जिसके कारण महिला पिछले कई महीनों से अपने मायके में रह रही है। मामले का संज्ञान लिया गया है और जांच की जा रही है। इसके साथ ही दोनों पक्षों से संपर्क करके उन्हें परिवार समझौता केंद्र में भेजा जाएगा, जिससे कि आपसी बातचीत से मामले को सुलझाया जा सके।

Exit mobile version