वर्ल्ड कप के मैच को बाधित करने की धमकी पर एक्शन, आतंकी पन्नू के खिलाफ केस दर्ज

अहमदाबाद। खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवन्त पन्नू के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद साइबर सेल में एफआईआर दर्ज की है। पन्नू ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में गड़बड़ी फैलाने की धमकी दी थी। पन्नू ने प्री-रिकॉर्डे मैसेज भेजकर धमकी दी थी।

अहमदाबाद पुलिस की साइबर सेल ने गुरपतवन्त पन्नू के खिलाफ मैच बाधा डालने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 121, 153A, 153 B(1)(C), 505 (1)b के साथ आईटीएक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पन्नू को भारत सरकार आतंकवादी घोषित कर चुकी है।

क्या कहा पन्नू ने?
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है। उसकी तरफ से एक ऑडियो जारी किया गया है, जिसमें उसने कहा- 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब आएगा। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा। पन्नू का ये ऑडियो उसके समर्थकों द्वारा अलग-अलग आईडी से वायरल किया जा रहा है।

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। 12 साल बाद 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। यहां पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच होगा।

Exit mobile version