मणिपुर में भाजपा कार्यालय में आगजनी, डीसी ऑफिस पर भी हमला

मणिपुर। मणिपुर में जातीय हिंसा को चार महीने होने वाले हैं लेकिन अभी पूरी तरह शांति बहाल नहीं हो पाई है। दो छात्रों के शवों की तस्वीर सामने आने के बाद राज्य में एक बार फिर उबाल है। भीड़ ने बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी के घर पर हमला कर दिया। भीड़ का आक्रोश यही शांत नहीं हुआ तो बीजेपी कार्यालय को भी आग लगा दी।

जुलाई में लापता हुए दो छात्रों के शव की तस्वीर सामने आने के बाद बुधवार को थौबल जिले में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां भाजपा कार्यालय को भी आग लगा दी। आग में बीजेपी कार्यालय पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके बाद गुस्साई भीड़ इंफाल में बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी के घर पहुंची। जहां घर पर हमला करने के बाद वहां जमकर तोड़फोड़ की गई। हालांकि भाजपा अध्यक्ष सकुशल अपने घर से बाहर निकल गईं। हिंसा में लोगों की भीड़ ने इंफाल में डीसी (जिलाधिकारी)कार्यालय पर हमला कर दिया। इस दौरान डीसी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई और दो चार पहिया वाहनों में आग लगा दी गई।

पुलिस ने 1697 लोग हिरासत में लिए
मणिपुर के इंफाल और थाउबल इलाके में हिंसा करने वाले 1697 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि पूरे राज्य में माहौल तनावपूर्ण है। हालांकि सभी सुरक्षाकर्मी हालात पर पूरी तरह से कंट्रोल कर रहे हैं। हिंसा कर रहे लोगों को फोटो और वीडियो फुटेज के माध्यम से पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

सरकार बोली सीबीआई कर रही जांच
मणिपुर सरकार ने दोनों छात्रों की हत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर अपनी टीम के साथ इंफाल पहुंच गए हैं। इंफाल पहुंची सीबीआई टीम ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। सरकार का दावा है कि सीबीआई जल्द ही दोषियों को तलाश कर कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version