Asian Games: नेपाल ने रचा इतिहास, टी20 मैच में बना दिए 314 रन

एशियन गेम्स के मेंस क्रिकेट के पहले ही मुकाबले में नेपाल ने इतिहास रच दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक दिए। यह इंटरनेशनल टी20 के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। मंगोलिया की टीम 315 रनों के जवाब में 41 रनों पर ढेर हो गई।

नेपाल और मंगोलिया के बीच एशियन गेम्स 2023 का लीग मैच खेला गया। इस मैच में नेपाल की टीम ने टी20आई क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 314/3 बना दिया। टी20आई क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 300 प्लस रन बनाए हैं। इसके अलावा नेपाल की टीम ने इस मैच को 273 रनों के अंतर से जीता। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के हिसाब से इतनी बड़ी जीत किसी भी टीम को नहीं मिली है। मंगोलिया की टीम 315 रनों के जवाब में 41 रनों पर ढेर हो गई।

दीपेंद्र सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाई
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने का भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दीपेंद्र ने चीन के हुआंगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट में मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 10 गेंदों खेलीं और 8 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। युवराज ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जमाई थी। युवराज ने उसी मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगतार 6 छक्के भी जड़े थी।

कुशल मल्ला ने सबसे तेज सेंचुरी लगाई
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद पर ही शतक जड़ दिय। ये टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। दोनों ही बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर T20I में शतक लगाने का कारनामा किया था। मल्ला ने 50 बॉल पर 8 चौके, 12 छक्के की मदद से 137 रन की पारी खेली।

नेपाल ने सबसे बड़ा टीम स्कोर भी बनाया
नेपाल ने इस मैच में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टीम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 314 रन बनाए। पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था। अफगान टीम ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।

Exit mobile version