पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को श्री गणेश महोत्सव के लिए सजाए गए पंडाल में अचानक आग लग गई। उस वक्त पंडाल में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। हालांकि सभी को सुरक्षाकर्मियों ने अफरातफरी के बीच सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत की बात यह भी है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर सजे गणेश पंडालों में दर्शन करने निकले थे। नड्डा ने गिरगांव के केशव जी चॉल गणेश उत्सव मंडल में दर्शन के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष के लोकमान्य नगर में आयोजित गणेश पूजा में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पूजा-अर्चना के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई। इससे पहले कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। नतीजतन वहां अफरातफरी मच गई।
कोई बचाव में भागा तो कोई राहत कार्य में जुटा
अफरातफरी के दौरान महिलाएं और बच्चे जान बचाने और भगदड़ से बचने के लिए भाग निकले। जबकि तमाम लोग ऐसे भी थे, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। वहीं नड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने इस अफरातफरी के बीच किसी तरह उन्हें पंडाल से सुरक्षित निकालकर गाड़ी तक पहुंचाया।
चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था
जेपी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का विभिन्न पंडालों में जाकर पूजा करने का कार्यक्रम पहले से घोशित था। नतीजतन जहाँ भी उन्हें पहुंचना था, उन इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था हर स्तर पर मजबूत कर ली गई थी। पुलिस समेत दमकल टीमें हर जगह पहले से लगा दी गई थीं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेडिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद थीं।
मददगार बनकर आई बारिश
गणेश पंडाल में आग लगने के चंद मिनट में ही आसमान में तेज बिजली कड़की और बारिश शुरू हो गई। इधर, दमकल टीमें अपना काम कर रही थीं, जबकि बारिश उनके काम को हर स्तर पर आसान बना रही थी। हादसे के बाद हुई इस बारिश को लोग भगवान श्री गणेश की कृपा बता रहे हैं।
आतिशबाजी से हादसे की आशंका
गणेश पंडाल में आने वाले अतिथियों के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की गई थी। कुछ लोग आतिशबाजी से भी पंडाल में आग लगने की आशंका जाता रहे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि अफसर इस हादसे की जांच में जुट गए हैं।