कार सवारों ने अधिवक्ता व मीडियाकर्मी पर की फायरिंग, केस दर्ज

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कार सवार युवकों ने दोस्त की जन्मदिन पार्टी से लौट रहे अधिवक्ता और मीडियाकर्मी पर फायरिंग कर दी। कार में नीचे झुककर दोनों ने अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश में रातभर चेकिंग की लेकिन पता नहीं चल सका। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

नंदग्राम थाना क्षेत्र की कौशल विहार कालोनी के पंकज शर्मा एक मीडिया संस्थान में नौकरी करते हैं। रविवार रात उनके दोस्त का बर्थडे था, जिसकी पार्टी मेरठ में थी। वे अपने साथी अधिवक्ता अंकुश के साथ कार से मेरठ गए थे। वहां देर रात पार्टी खत्म होने के बाद गाजियाबाद लौटने लगे। पंकज के मुताबिक, रास्ते में काजमपुर गेट के निकट कार रोककर वे पेशाब करने लगे। आरोप है कि इस बीच उनके पास एक कार आकर रुकी। कार हटाने को लेकर उनका विवाद हो गया। उनके बीच कहासुनी होने लगी।

आरोप है कि कार सवार युवक नशे में धुत थे और वह मीडियाकर्मी व अधिवक्ता को गाली-गलौज करने लगे। दोनों दोस्त नशे में धुत युवकों की बात को अनसुना कर कार में बैठकर रवाना होेने लगे। इसी दौरान युवकों ने दबंगई करते हुए पकंज शर्मा और अंकुश राणा को निशाना बनाते हुए उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी।

गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। गोली की आवाज सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। आरोपित मौके से फरार हाे गए। पंकज ने डायल 112 पर सूचना दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर घटना की रिपोेर्ट दर्ज कर ली है। कार के नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है। दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version