गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की यूपी गेट पुलिस चौकी के पास वैशाली सेक्टर-दो स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दिया। भागते समय साइकिल सवार दो भाइयों (छात्रों) को भी टक्कर मारा। राहगीरों के शोर मचाने पर स्थानीय पुलिस ने चालक को बस सहित पकड़ लिया। बुजुर्ग की मौत हो गई। घायल भाइयों का उपचार चल रहा है।
वैशाली सेक्टर-2 में वनस्थली स्कूल की बस को चालक यूपी गेट से मोहननगर की तरफ ला रहा था। सेक्टर-1 मैक्स अस्पताल कट पर पहुंचते ही चालक ने लापरवाही से तेज रफ्तार में साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही बुजुर्ग प्रमोद कुमार निवासी कामना वैशाली बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर गए। अस्पताल ले जाते हुए बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। लोगों ने बस चालक को पकडने की कोशिश की तो चालक ने तेजी से बस दौड़ा दी। कुछ दूरी पर चालक ने बस से साइकिल सवार छात्र हर्ष (24) और प्रदीप (20) को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को राहगीरों ने कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़कर बस कब्जे में ली। यातायात पुलिस ने बस के कागजात और प्रदूषण प्रमाण पत्र जांच किए। उधर, घायल हर्ष का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि प्रदीप को मामूली चोट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
घटना के समय बस में नहीं थे बच्चे
घटना के समय बस में चालक, परिचालक और एक शिक्षिका सवार थी। उसमें बच्चे नहीं थे। बच्चे होते तो और बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद यातायात निरीक्षक चतुर्थ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार और लापरवाही से चालक बस चला रहा था।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को सूचना दी है। घायल छात्र का उपचार चल रहा है। उस पर नजर बनी है। चालक से पूछताछ के बाद उस पर कार्रवाई होगी।