एयर इंडिया का मैनेजर बनवाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, मां-बेटी गिरफ्तार

गाजियाबाद। एयर इंडिया में मैनेजर बनवाने और 10 साल तक विदेश में जॉब की गारंटी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 98.95 लाख रुपये की ठगी के आरोप में थाना वेव सिटी पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। जब तक पुलिस के हाथ आई, तब तक उसके पास सिर्फ 50 हजार रुपए बचे थे। ठगी के एक करोड़ रुपए से इस युवती ने अपनी शादी की। पति को तीन गाड़ियां खरीदवाईं और बाकी बचे हुए रुपयों से अपनी मां का इलाज कराया। युवती जब तक पुलिस के हाथ आई, तब तक उसके पास सिर्फ 50 हजार रुपए बचे थे।

वेव सिटी के एग्जीक्यूटिव फ्लोर्स में रहने वाले अनिमेश ने नेहा समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिमेश एविएशन क्षेत्र में काम कर चुके थे और क्विकर समेत कई साइटों पर उन्होंने अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। अनिमेश के मुताबिक, इंडियन एयरलाइंस में जॉब के नाम पर उनसे करीब एक करोड़ रुपया ठगा गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और तुरंत चार टीमें बनाकर जांच शुरू की। पुलिस को इस केस में शुक्रवार को दिल्ली के खिचड़ीपुर की नेहा शर्मा और उसकी मां सुदेश देवी को गिरफ्तार कर लिया।

नेहा ने बताया कि 2021 में गुरमीत व विकास पटेल ने उसे लोगों को फोन करने की नौकरी दी थी। उसे रोजाना 700 रुपये मिलते थे। वह लोगों को एयरलाइन्स में जॉब दिलाने की बात कहकर दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में लेती और आईजीआई एयरपोर्ट के पास स्थित कार्यालय में साक्षात्कार के लिए बुलाती।

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी देते थे
यहां कुछ लोग एयरलाइन्स से जुड़े सवाल करते और फिर 15-50 लाख रुपये पैकेज पर चयन होने का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देते। दस्तावेज सत्यापन, टिकट व वीजा के नाम पर दो से तीन लाख रुपये लेते और फिर कमियां बताकर रुपये मांगते। ज्वाइनिंग के बाद रुपये वापस करने के झांसे के साथ पैसे न देने पर पुरानी रकम डूबने की धमकी देते। अनिमेष से भी इसी तरह 30 लाख रुपये का पैकेज बताकर ठगी की थी। नेहा ने बताया कि विभिन्न साइटों से डाटा जुटाकर कॉल की जाती है। उसने अपने, पति, मां सुदेश के मोबाइल से कॉल कर इन्हीं नंबरों पर पैसे मंगाए थे।

फ्रॉड के रुपयों से शादी की, गाड़ियां खरीदी और मां का कराया इलाज
नेहा ने बताया, पापा दीपक शर्मा का देहांत हो चुका है। घर में केवल मैं और मां हूं। इसलिए घर के खर्चे की सारी जिम्मेदारी भी मुझ पर थी। सैलरी से गुजारा नहीं हो रहा था। शादी भी करनी थी। इसलिए मन में फ्रॉड करने का आइडिया आया। नेहा ने इसी साल दिल्ली के हिमांशु शर्मा से शादी की है। हिमांशु और नेहा की दोस्ती साल-2021 में इसी जॉब के सिलसिले में हुई थी। फ्रॉड से मिले एक करोड़ रुपए में से कुछ रकम नेहा ने अपनी शादी में खर्च की। बाकी कुछ रुपयों से पति हिमांशु ने एक गाड़ी ‘निशान’ और दूसरी ‘अर्टिगा’ खरीदी। ये दोनों गाड़ियां करीब 25 लाख रुपए की हैं। तीसरी हिमालयन बाइक खरीदी। इस बाइक की शुरुआती कीमत ही सवा 2 लाख रुपए है। कुछ पैसा नेहा ने अपनी मम्मी के इलाज में लगा दिया।

मां बोली- मुझे बेटी की शादी करनी थी, इसलिए दिया फ्रॉड में साथ
नेहा की मां सुदेश देवी ने पुलिस को बताया, मुझे बेटी की शादी करनी थी। शादी करने लायक पैसा नहीं था। इसलिए बेटी के फ्रॉड में उसका साथ दे रही थी। पुलिस ने बताया, इस गैंग में नेहा और उसकी मां सुदेश देवी के अलावा नेहा का पति हिमांशु शर्मा, बॉस विकास, गुरमीत, अवधेश, प्रिया चौधरी समेत करीब अन्य 6 लोग शामिल हैं। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version