‘रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता हो रद्द’, दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में प्रयोग की गई आपत्तिजनक भाषा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान 3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। दूसरी तरफ बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना होगा।

दानिश अली ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि मैं लोकसभा में दिए गए भाषण के संबंध में गहरी पीड़ा के साथ आपको लिख रहा हूं कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा “चंद्रयान” पर चर्चा के दौरान मेरे खिलाफ बेहद गंदे, अपमानजनक शब्द कहे जो लोकसभा के रिकॉर्ड का हिस्सा हैं। उन्होंने मेरे खिलाफ जो शब्द कहे उनमें आतंकवादी, उग्रवादी समेत कई अपमानजनक शब्द थे।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और तथ्य यह है कि अध्यक्ष के रूप में आपके नेतृत्व में यह नए संसद भवन में हुआ है, इस महान राष्ट्र के एक अल्पसंख्यक सदस्य और एक निर्वाचित संसद सदस्य के रूप में मेरे लिए भी वास्तव में हृदय विदारक है।

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मैं यह नोटिस लोकसभा की प्रक्रिया और कामकाज के संचालन के नियमों के नियम 222, 226, 227 और अध्यक्ष के निर्देश के तहत श्री रमेश बिधूड़ी, सांसद के खिलाफ देने का इरादा रखता हूं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस मामले को जांच, जांच और रिपोर्ट के लिए लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 227 के तहत विशेषाधिकार समिति को भेजें। चूँकि किसी अनुभवी सदस्य को अनुशासित करने का यही एकमात्र तरीका है ताकि हमारे देश का माहौल और खराब न हो। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस मामले की जांच का आदेश देने की कृपा करें।

दरअसल सदन में कार्यवाही के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 मिशन और इसरो की सफलता पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की सरकार की तारीफ की। जिस पर बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के संबोधन के बीच उठकर कुछ सवाल उठाए। इसके बाद भाजपा सांसद ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए इस पर अपनी नाराजगी जताई।

विपक्ष ने की निलंबन की मांग
भाजपा सांसद के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मांग की कि रमेश बिधूड़ी को सदन से निलंबित कर देना चाहिए। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘अगर उन्होंने आतंकवादी कहा है तो हमें इसकी आदत है। इन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वह हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए।’

ओम बिरला ने चेताया, राजनाथ ने खेद जताया
सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई है और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराए जाने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बता दें कि बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया था।

Exit mobile version