गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हिंडन नदी में नहाने के दौरान दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ को लगाया गया है। अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक नई बस्ती में रहने वाले 13 वर्षीय शिवम और 7 वर्षीय कल्लू सोमवार सुबह हिंडन नदी पर नहाने के लिए गए। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। कुछ लोगों ने उन्हें शोर मचाते हुए देखा तो आबादी में पहुंचकर इसकी सूचना दी। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए और डायल-112 को सूचित किया।
ACP रवि कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। अभी तक दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इसमें एक बच्चा मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है, जो अपनी नानी के यहां गाजियाबाद में आया हुआ था।