गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुयन कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर 10 करोड़ की मानहानि का केस करेंगी। गोगोई ने बुधवार 13 सितंबर को आरोप लगाया था कि रिनिकी की कंपनी के अकाउंट में सब्सिडी के 10 करोड़ रुपए आए हैं। गौरव गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और लोकसभा में उपनेता हैं।
असम सीएम की पत्नी रिनिकी भुयन ने कहा कि गौरव गोगोई ने मेरी 17 साल पुरानी कंपनी पर उंगली उठाई है। ये एक महिला संचालित एंटरप्राइजेज है, गोगोई इसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए मैं उन पर 10 करोड़ की मानहानि का केस करूंगी। वहीं सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि ना तो मेरी पत्नी और ना ही उसकी कंपनी के अकाउंट में सरकार की तरफ से कोई पैसा आया। अगर ये सही साबित हुआ तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूंगा।
गौरव गोगोई ने सीएम सरमा को घेरा
गौरव गोगोई ने एक्स पर पोस्ट कर आरोप लगाया, “भारत के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने किसान संपदा योजना की शुरुआत की लेकिन असम के मुख्यमंत्री ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके अपनी पत्नी की कंपनी को कर्ज से जुड़ी सब्सिडी के हिस्से के रूप में 10 करोड़ रुपये दिलाने में मदद की।” उन्होंने सवाल किया, “क्या केंद्र सरकार की योजनाएं बीजेपी को समृद्ध करने के लिए हैं?”
गोगोई और सरमा में जुबानी जंग
गोगोई के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सरमा ने दोहराया कि न तो उनकी पत्नी और न ही जिस कंपनी से वह जुड़ी हैं, उसे केंद्र सरकार से कोई राशि मिली है। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनके जवाब के खिलाफ सबूत मुहैया कराया जाता है तो वह किसी भी सजा को स्वीकार करने को तैयार हैं, जिसमें सार्वजनिक जीवन से उनकी सेवानिवृत्ति भी शामिल है। सीएम सरमा ने कहा, “उत्तर स्वयं इस तथ्य को स्पष्ट करता है कि भारत सरकार ने उल्लिखित कंपनी को कोई फंड जारी नहीं किया है।”
सरमा के जवाब के बाद गोगोई ने आगे पोस्ट में पूछा, “क्या माननीय मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत कर रहे हैं?” उन्होंने कहा, “वह कह रहे हैं कि पीयूष गोयल ने केवल हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी को अनुदान को मंजूरी दी है, लेकिन धनराशि जारी नहीं की है।” गोगोई ने सीएम सरमा से इस मामले पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के स्थगन नोटिस का जवाब ‘ट्विटर (एक्स) पर टाइप करने के बजाय’ देने को कहा।