गुरुग्राम। INDIA गठबंधन में जल्द नई तकरार देखने को मिल सकती है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि वो अकेले चुनाव लड़ेंगी। आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी सीटों पर लड़ेंगे। हरियाणा में लगभग पंद्रह दिन में एक-एक गांव में हमारी कमेटी बन जाएगी और उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है। संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी। संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है और हम हर राज्य में अपना संगठन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है और 15 दिन में हरियाणा के एक एक गांव में हमारी कमेटी बन जाएगी। इसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे।
संदीप पाठक ने कहा कि 15 दिन बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे और यहां की जनता भी बदलाव के लिए उत्सुक है। संदीप पाठक ने उम्मीद जताई कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि सोमवार को हरियाणा आप के नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर मुलाकात की थी। इस बैठक के अगले दिन यानी मंगलवार (12 सितंबर) को आप ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
आप और कांग्रेस दोनों इंडिया एलायंस का हिस्सा
बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला किया गया था कि चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा में ‘परिवार जोड़ो’ अभियान चलाएगी। बैठक में आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, प्रचार समिति के चेयरमैन अशोक तंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा और उपाध्या चित्रा सरवारा मौजूद थीं।