दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने उत्पादन भंडारण बिक्री (ऑनलाइन बिक्री सहित) और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली पुलिस को इसके लिए लाइसेंस की अनुमति न देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पटाखों से सम्बंधित लाइसेंस नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने NCR शासित राज्यों से पटाखों का लाइसेंस नहीं देने की अपील की। गोपाल राय ने कहा, ‘धार्मिक आस्थाओं को मनाया जाए और लोगों की ज़िन्दगी को भी बचाया जाए। दिल्ली वाले दिए के साथ दिवाली मनाते हैं। ज़िन्दगी बचाने के लिए सामूहिक प्रयास ज़रूरी हैं, दिए जलाएंगे और दिवाली मनाएंगे।’
दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से भी अपील की है कि वे पटाखों की बिक्री पर रोक लगाएं। दिल्ली सरकार ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया।
पर्यावरण विभाग ने फाइल मुख्यमंत्री को भेजी
सर्दियों की दस्तक से पहले ही दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध जारी रखने का एलान किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण विभाग की ओर से इसकी फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई है। मुख्यमंत्री के बाद मंजूरी के लिए फाइल एलजी के पास भी भेजी जाएगी। एलजी से मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी हो जाएगी। अधिसूचना की तारीख से नए साल तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
Discussion about this post