गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड चार में दंपती किराए के फ्लैट में देह व्यापार करा रहा था। पुलिस ने बुधवार शाम छापा मारकर संचालक और मैनेजर का गिरफ्तार किया है। मौके से तीन युवतियां भी पकड़ी गई हैं।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि संचालक आदित्य पांचाल ने दो साल पहले कालोनी के ही रहने वाले युवक से 12 हजार रुपये महीने पर मकान किराए पर लिया था। उसकी पत्नी और एक बेटा भी है। शुरुआत में उसने पत्नी के नौनिहाल में मोबाइल की दुकान खोली थी। वहां से कुछ समय बाद काम बंद करके दंपती ने देह व्यापार का काम शुरू कर दिया। इसके लिए दोनों ने दिल्ली के गौरव आनंद को मैनेजर रखा था। दंपती गौरव को देह व्यापार के आधार पर पैसे देते थे। बुधवार शाम इंदिरापुरम पुलिस ने छापे की कार्रवाई की तो संचालक आदित्य की पत्नी और अन्य युवक भाग गए जबकि मैनेजर गौरव व आदित्य को दबोच लिया। अंदर कमरे में जाने पर दो युवतियां व एक महिला आपत्तिजनक हालत में मिलीं। एसीपी का कहना है कि देह व्यापार में संचालक की पत्नी भी पूरा सहयोग करती है। उसने अपने बेटे को टीलामोड़ थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के घर छोड़ा हुआ था जिस समय घर में अनैतिक का काम नहीं होता था तो दंपती बेटे को रिश्तेदार के घर से ले आते थे। टीम ने मौके से 2500 रूपये, एक रजिस्टर और अन्य सामान कब्जे में लिया है।
गोपनीय चिट्ठी से खुली नीतिखंड पुलिस की लापरवाही
एसीपी कार्यालय में पांच छह दिन पहले स्थानीय नागरिक ने गुमनाम चिट्ठी भेजी थी। उसमें पुलिस की लापरवाही के साथ देह व्यापार के पूरे खेल के बारे में लिखा था। पत्र में बाहर की युवतियां, महिलाएं व युवकों के आने और मकान में चल रहे देह व्यापार की जानकारी लिखी थी। पत्र के बाद इदिरापुरम पुलिस सक्रिय हुई और एसीपी ने तत्काल दो टीमों का गठन किया। इसकी नीतिखंड पुलिस को भनक नहीं लगी।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि छापे में गिरफ्तार संचालक और मैनेजर से पूछताछ चल रही है। फिलहाल तीन महिलाएं व युवतियों ने जबरन इस कार्य में धकेलने की बात कही है। अन्य तथ्यों पर जांच और पूछताछ हो रही है।