गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र में लिव-इन रिसेशनशिप में रह रही युवती की मौत का मामला सामने आया है। यहां वैशाली में रिलेशनशिप में रह रही युवती का शव लटका मिला है। उसके साथ रह रहा युवक कमरा बंद भगा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।
मृतका का नाम पिंकी गुप्ता है। वह वैशाली की रहने वाली थी। सेक्टर-3 में किराए के मकान पर रहती थी। मां ने बताया कि बेटी जिम में बतौर रिसेप्शनिस्ट जॉब करती थी। साकिब भी वहीं जॉब करता था। यहीं पर दोनों की दोस्ती शुरू हुई। दोनों 4 साल से लिव-इन में रह रहे थे। पिंकी की मां ने बताया कि गुरुवार रात हम लोगों को घटना के बारे में सूचना मिली, तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। वहां साकिब मौजूद नहीं था। बेटी का शव कमरे में पंखे से लटका था। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के भिजवाया दिया।
मृतका के भाई ने बताया कि बहन गाजीपुर दिल्ली निवासी साकिब के साथ लिव-इन में रहती थी। साकिब बहन को प्रताड़ित करता था। उसे आत्महत्या के लिए उकसाता था। बहन ये सब बातें हम लोगों को बताती थी। बहन को उकसाने में साकिब के पिता मुस्तफा खान का भी हाथ है। वह कहता था कि तू आत्महत्या कर ले और मेरे बेटे को छोड़ दे। इन्हीं बातों से तंग आकर पिंकी ने खुदकुशी की है।
मृतका के भाई शिवम ने आरोपी साकिब और उसके पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने की पुलिस को शिकायत दी है। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी साकिब की टीम तलाश कर रही है।