मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के स्कूल में बच्चे को थप्पड़ मारने के प्रकरण में ऑल्ट न्यूज के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज किया गया है। उन पर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने का आरोप लगा है। जुबैर के खिलाफ बच्चों के संरक्षण और देखभाल अधिनियम धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर के एसपी (सिटी) ने बताया कि सोमवार को मंसूरपुर थाने में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि जुबैर पर पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामला खुब्बेपुर गांव के एक निवासी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जुबैर ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया और घटना का वीडियो पोस्ट किया था।
दरअसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCRPC) ने शुक्रवार को नाबालिग पीड़ित की पहचान उजागर करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। खासकर कक्षा 2 के छात्र पर हमले का वीडियो साझा करने के रोकने के लिए आयोग ने अपील भी जारी की थी एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने लोगों से आग्रह किया कि वे “बच्चों की पहचान उजागर करके अपराध का हिस्सा न बनें।” इसके बाद भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कथित वायरल वीडियो को शेयर किया।
क्या है मामला?
दरअसल मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला टीचर कथित तौर पर दूसरे छात्रों को एक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और राजनीतिक दलों ने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा।