वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगभग ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वापसी की है। एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। अपने पहले ट्वीट में डोनाल्ड ट्रंप ने अपना मगशॉट को शेयर किया है। मगशॉट जेल से जारी की गई तस्वीर होती है, जो किसी आरोपी या अपराधी के पहुंचने के तुरंत बाद ली जाती है। ‘एक्स’ पर ट्रम्प की पोस्ट पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है- नेक्स्ट-लेवल।
डोनाल्ड ट्रम्प को अटलांटा के फुल्टन काउंटी जेल में बुकिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुचलके पर रिहा कर दिया गया। जेल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को जॉर्जिया चुनाव तोड़फोड़ मामले में गुरुवार रात को फुल्टन काउंटी जेल में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह करीब 20 मिनट तक जेल में रहे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार होने और जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने कुछ भी गलत नहीं किया।” ट्रम्प को 200,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके और इस मामले के गवाहों को डराने-धमकाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग न करने सहित अन्य शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया।
Next-level https://t.co/E81JKWTJPS
— Elon Musk (@elonmusk) August 25, 2023
मगशॉट क्या है?
अमेरिकी कानूनों के मुताबिक, पुलिस द्वारा जेल में लाए गए कैदी के चेहरे की फोटो खींचने को मगशॉट कहते हैं। फुल्टन काउंटी जेल ने भी नियमों के तहत ही ट्रम्प का मगशॉट किया। तस्वीर में, ट्रम्प एक धुंधले भूरे रंग की पृष्ठभूमि के सामने कैमरे का सामना कर रहे हैं। उन्होंने नीला सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहनी हुई है। उनका सिर कैमरे की ओर थोड़ा झुका हुआ है। शेरिफ का लोगो उनके दाहिने कंधे के ऊपर डिजिटल रूप से जोड़ा गया है।
बता दें वॉशिंगटन में छह जनवरी को संसद भवन में हुए दंगे के बाद डोनाल्ड ट्रेप के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। ट्रंप ने भीड़ को उकसाने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आरोप किया था। इसमें ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल थे। हालांकि, तब सोशल मीडिया कंपनियों के इस कदम की पूरी दुनिया में आलोचना की गई थी। कई राष्ट्राध्यक्षों ने इसके खिलाफ बयान दिए थे और इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया था। ट्रंप ने ट्विटर पर प्रतिबंध के बाद अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल शुरू किया था।
एलन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को किया था बहाल
पिछले साल एक्स के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर लगा बैन हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप इस प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं की थी। एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल किए जाने की योजना के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की है। ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाएगा। मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें प्रतिभागियों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर पर ट्रंप की वापसी होनी चाहिए। इस सर्वेक्षण में 15,085,458 लोगों ने अपना मत जाहिर किया। करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने का समर्थन किया, जबकि 48.2 प्रतिशत इसके खिलाफ थे।