‘पहले हिंदू ही थे मुसलमान, हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना’: गुलाम नबी आजाद का वीडियो वायरल

श्रीनगर। पूर्व कांग्रेस नेता और डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव पार्टी के प्रमुख व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे।

गुलाम नबी आजाद ने 9 अगस्त को कश्मीर के डोडा जिले के एक कार्यक्रम में एक भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘भारत में कोई भी बाहरी नहीं है, सब इसी मिट्टी के जन्मे हैं और भारत के सारे मुसलमान मूल रूप से हिंदू ही हैं, जो कि बाद में कन्वर्ट हुए हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘इस्लाम धर्म का जन्म 1500 साल पहले हुआ था और हिंदू धर्म उससे पहले का है इसलिए मैं कह रहा हूं कि भारत के सारे मुसलमान पहले हिंदू ही थे।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘कश्मीर का इतिहास अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि 600 साल पहले केवल कश्मीरी पंडित ही थे, यहां कोई मुस्लिम नहीं था, अब यहां जितने मुस्लिम लोग हैं, सबने कनवर्ट होकर इस्लाम अपनाया है।’

‘कोई बाहर से नहीं आया है, सब यहीं के हैं’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘धर्म और राजनीति दोनों अलग-अलग हैं, दोनों को एक साथ जोड़ना गलत है, लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए, जो ऐसा करते हैं वो गलत करते हैं। बीजेपी ने कहा कि यहां कोई बाहर से आया है कि कोई अंदर से आया है लेकिन मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि कोई बाहर से नहीं आया है, सब यहीं के हैं।’

‘अस्थियों को पवित्र दरियों में डाला जाता है’
उन्होंने कहा, ‘हिंदू धर्म में शव को जलाने की प्रथा है और उसके बाद अस्थियों को पवित्र दरियों में डाला जाता है, नदी का पानी तो अलग-अलग जाता है, खेतों में भी जाता है जहां सब्जियां उगती है, यानी कि वो पानी हमारे पेट में आ जाता है। ‘

बता दें गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल अगस्त में देश की सबसे पुरानी पार्टी छोड़ दी और अपनी नई पार्टी बना ली थी। आजाद के जाने को कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा था। उन्होंने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले इस्तीफा दिया था। इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 7 सितंबर को शुरू हुई थी।

Exit mobile version