IND vs WI 5th T20I: भारत को पांचवें टी20 में मिली करारी हार, सीरीज हारी टीम इंडिया

वेस्टइंडीज की टीम पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में नहीं पहुंच पाई थी जबकि इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी है। बावजूद इसके वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम को टी20 सीरीज में धूल चटा दी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी है।

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी20 मैच में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने फ्लोरिडा के मैदान पर 166 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन जुटाए। सूर्याकुमार यादव ने 45 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 61 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इन दोनों को छोड़कर कोई भी भारतीय प्लेयर 15 का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने खराब आगाज किया। काइल मेयर्स (10) दूसरे ओवर में ही अर्शदीप के जाल में फंसे गए। यहां से ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़े। पूरन ने 35 गेंदों में 47 रन बनाए। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के जड़े। उन्हें तिलक वर्मा ने 14वें ओवर में आउट किया। इसके बाद, किंग और शोई होप ने 52 रन की अटूट साझेदारी की। किंग ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 85 रन की पारी खेली। होप 13 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका एक छक्का ठोका।

राहुल द्रविड़ का सयोंग
भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई सीरीज 2006 में हारी थी। इसके बाद अब 2023 में भारत को कैरेबियाई टीम ने सीरीज में हराया है। जब भारत 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज हारा था तो टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे और अब करीब 17 साल के बाद टीम हारी है तो राहुल द्रविड़ कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 2006 में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था और अब टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हार झेलनी पड़ी है।

Exit mobile version