दिल्ली। देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक बयानबाजियां जोरों पर चल रही हैं। सभी दल अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। चुनाव में लगभग एक साल का वक्त है। इस बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने काग्रेंस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही।
संजय राउत ने कहा, ”वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। बीजेपी के लिए रायबरेली, वाराणसी और अमेठी की लड़ाई कठिन है। लोगों को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए। यह मेरा विचार है, अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ती हैं तो वह निश्चित रूप से जीत दर्ज करेंगी।” वहीं कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रियंका गांधी में जीतने और पार्टी को जिताने दोनों की क्षमता है। हरीश रावत ने कहा, “करोड़ों लोग प्रियंका गांधी को संसद में देखना चाहते हैं। लेकिन फैसला उन पर और पार्टी नेतृत्व पर निर्भर है।”
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी अटकलें थीं कि प्रियंका गांधी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, लेकिन आखिरकार पार्टी ने अजय राय को मैदान में उतार दिया। उस वक्त पार्टी ने कहा था कि अंतिम फैसला खुद प्रियंका ने लिया था।
2014 में अरविंद केजरीवाल ने भी लड़ा था चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी थे। वह यहां से लगातार दो बार जीतकर लोकसभा पहुंच रहे हैं। 2014 के चुनाव के दौरान मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे थे। इन चुनावों में वाराणसी से 42 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन उनमें से 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।