‘अगर देश की 82 फीसदी आबादी…’, हिंदू राष्ट्र पर कांग्रेस नेता कमलनाथ का जवाब

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से राज्य में सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता अपना लिया है। राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ से जब सवाल किया गया कि क्या वो बागेश्वर धाम चीफ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की डिमांड का समर्थन करते हैं तो उन्होने चौंकाने वाला जवाब दिया।

पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस पार्टी द्वारा छिंदवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम समाप्त होन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। छिंदवाड़ा कांग्रेस पार्टी के गढ़ के रूप में पहचाना जाता है। जब कमलनाथ से धीरेंद्र शास्त्री की डिमांड के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “सभी के अपने विचार हैं। आज अगरहमारे देश में 82 फीसदी हिंदू हैं तो यह कौन सा देश है? अगर 82 फीसदी हिंदू हैं? मैं सेक्यूलर हूं। मैं जो हूं वह संविधान में लिखा है।”

बागेश्वर बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह आए दिन अपने कार्यक्रमों में हिंदू राष्ट्र और ‘घर वापसी’ की बात करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के समापन के बाद कमलनाथ ने कहा, “महाराज जी, आपको भविष्य में मुझसे छुटकारा नहीं मिलेगा। कई तरह के रिश्ते होते हैं लेकिन मेरे और महाराज के बीच में हनुमान का रिश्ता है। यहां हर कोई गवाह है, कोई मुझ पर उंगली नहीं उठा सकता। महाराज जी, आप बहुत सारी जगहों पर जाएंगे लेकिन आपको छिंदवाड़ा जैसी जगह नहीं मिलेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। हम सभी अपने धर्म का सम्मान करते हैं। मैं हिंदू हूं, ये बात बहुत गर्व से कहता हूं। मुझे खुशी है कि छिंदवाड़ावासियों को ये सौभाग्य मिला कि आप यहां आए लेकिन अंत में मैं यही कहना चाहता हूं कि आप यहां दोबारा आएं।”

वहीं कमलनाथ के इसी हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: कि भारत हिंदू राष्ट्र है. भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है. भारत कभी हिंदू राष्ट्र न था, ना है और न कभी होगा.. ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत की तस्करी हो रही है. दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?”

Exit mobile version