गाजियाबाद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक की मौत

गाजियाबाद। मुरादनगर में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन लाइन को छूने के बाद एक ट्रक में करंट फैल गया और उसमें आग लग गई। आग की चपेट में आकर चालक व परिचालक की मौत हो गई। दमकल की कई गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

मुरादनगर दिल्ली मेरठ मार्ग से गांव हिसली की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार बारह बजे के आसपास एसी व फ्रिज के बॉक्स से भरा एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिस कारण ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रक के अंदर मोजूद चालक व क्लीनर की मौत हो गई। देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का विकराल रुप देखकर मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग उधर भागने लगे।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को मौके से हटाया। आग की चपेट में आकर चालक व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक यह पता नही चल सका है कि चालक व क्लीनर का नाम पता क्या हैं। एफएसओ राहुल पाल ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

Exit mobile version