स्क्रैप गोदाम में डकैती का खुलासा, 8 बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रोटरी गोल चक्कर के पास फेयरडील एंटरप्राइजेज कंपनी के स्क्रैप गोदाम में 16 जुलाई की रात हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। 10 बदमाशों ने गार्ड को हथियार के बल पर बंधकर बनाकर डाका डाला था। नंदग्राम पुलिस और डीसीपी नगर की स्वाट टीम ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनगर एक्सटेंशन में सिटी फॉरेस्ट के पास उन्होंने फेयरडील एंटरप्राइजेज नाम से गोदाम बनाया हुआ है। 16 जुलाई की रात को चौकीदार रविंद्र तथा केयर टेकर विष्णु परिवार समेत गोदाम में मौजूद था। रात करीब साढ़े 12 बजे जंगल की तरफ से बदमाश दीवार फांदकर गोदाम में दाखिल हो गए। उन्होंने केयर टेकर के परिवार और चोकीदार को बंधक बना दिया और बाहर मौजूद साथियों की मदद से गोदाम में रखा एक टन से अधिक स्क्रैप लूटकर ले गए।लूटे गए माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये थी। डीसीपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों को ट्रेस कर लिया गया।

डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नंदग्राम के सेवानगर निवासी मनीष यादव, बुलंदशहर के शिकारपुर हातमपुर निवासी विवेक कुमार सिंह, सचिन कुमार, बिहरा के छपरा रसूलपुर निवासी चंदन, संजय कुमार यादव, फर्रूखाबाद के राजेपुर निवासी बाबू सिंह, शालीमार गार्डन निवासी नौबार खान उर्फ गुड्डू और बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी उमर हैं। विवेक, सचिन, चंदन, संजय और बाबू सिंह हाल में नंदग्राम क्षेत्र में और उमर साहिबाबाद के शहीदनगर रह रहा था। जबकि इरफान और शाहिद फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। विवेक कुमार, सचिन और बाबू सिंह राजनगर एक्सटेंशन में एक सोसायटी में गार्ड थे। नौबार खान और उमर कबाड़ी हैं और मनीष यादव का चश्मे बेचने का काम है। चंदन और संजय की गाडिय़ों का वारदात में इस्तेमाल किया गया।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि मनीष और शाहिद पहले से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने मिलकर डकैती की साजिश रची। इसके बाद इन्होंने अपने-अपने साथियों को साजिश में शामिल किया और घटना को अंजाम दिया। घटना के अंजाम देने के लिए सचिन, विवेक, शाहिद और इरफान गोदाम के अंदर गए और गार्ड को बंधक बनाया। मनीष और बाबू गेट पर पास खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। जबकि संजय, चंदन, नौबार और उमर गोदाम के बाहर टैंपो लेकर खड़े थे।

सीलमपुर में कबाड़ी को बेचा था माल
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि लूटे गए स्क्रैप को बदमाश सीलमपुर लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कबाड़ी नौबहार खान उर्फ गुड्डू को यह माल बेच दिया था। गुड्डू ने इस माल को कबाड़ी उमर को बेच दिया था। पुलिस का कहना है कि घटना के मास्टरमाइंड मनीष के खिलाफ हापुड़ में चोरी का केस सामने आया है। अन्य बदमाशों का भी आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एसीपी का कहना है कि फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

गार्ड के सत्यापन के लिए जारी किए नोटिस
एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना में गार्ड भी शामिल मिले हैं। जो पूर्व में सोसायटी में गार्ड रह चुके हैं। पूर्व में भी कई घटनाओं में गार्ड के शामिल होना पाया गया है। ऐसे में सोसायटी की आरडब्ल्यूए व बिल्डरों को गार्ड के सत्यापन कराए जाने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

Exit mobile version