इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी था INDIA, विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का बड़ा हमला

File Photo

नई दिल्ली। देश की राजनीति में नहले पर दहले का दौर जारी है। विपक्षी दल अपने गठबंधन को नया नाम I.N.D.I.A (इंडिया) देकर नई चाल चली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष बिल्कुल दिशाहीन है और उसके नाम बदल लेने से जनता झांसे में नहीं आने वाली। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर यह जोरदार हमला बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोला।

पीएम आज से अलग-अलग समूहों में एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक शुरू करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने NDA vs I.N.D.I.A. की फाइट में नई लकीर खींच दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया, ‘संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया नाम का भी अजीब संयोग है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अंग्रेजों ने बनाया था। इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी इंडिया लगा है।’

पीएम के इस हमले के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री विपक्ष को कोसते-कोसते देश को कोसने लगे हैं। एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी को उन्हीं की स्टाइल में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष दिशाही नहीं है बल्कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला।

वहीं राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि मणिपुर में बच्चियों का रेप हो रहा है। वो हिंसा की आग में जल रहा है। हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे हैं। आप मणिपुर पर बात करिए ना।

Exit mobile version