गाजियाबाद। निजी सुरक्षा लेकर भौकाल बनाने वाले कारोबारी की गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है। इसी के साथ उसकी गाड़ी से हूटर भी हटवाया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने उसकी दो गाड़ियों के 21 हजार का चालान काटा है। कारोबारी का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
शनिवार सुबह सोशल मीडिया में दो वीडियो तेजी से वायरल हुए। इन वीडियो में बीच में कारोबारी पिता-पुत्र की BMW कार चल रही है। उसके आगे-पीछे एक-एक ब्लेक स्कॉर्पियो है। इन स्कॉर्पियो पर चारों तरफ ‘एस्कॉर्ट’ लिखा हुआ था। गाड़ियां हूटर बजाते हुए चल रही थीं। जब किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया तो इन गाड़ियों में बैठे बाउंसर द्वारा एक व्यक्ति को वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया भी गया। बताया जाता है कि यह गाड़ियां रोजाना इसी तरह से गाजियाबाद से नोएडा तक जाती हैं, इसके बावजूद पुलिस इन पर कार्रवाई तक नहीं करती।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने टविटर हैंडल पर ही कार्रवाई करने का निर्देश गाजियाबाद पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो से हूटर निकलवा दिए हैं। उनकी ब्लेक फिल्म उतरवाई है। साथ ही इन दोनों गाड़ियों का चालान भी काटा है।
ACP रवि कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त गाड़ियो का चालान किया गया। उनके हूटर और सायरन निकाले गए हैं। धमकी देने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।