गाजियाबाद। अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। बीयर की बोतल में सोडा मिश्रित पेय पदार्थ पिलाया जा रहा हो। गाजियाबाद के खोड़ा से ऐसा ही सामने आया है। यहां आबकारी विभाग ने छापेमारी कर उस सरकारी शराब की दुकान को बंद कर दिया है। जहां बोतल में बियर के साथ सोडा मिलाया जा रहा था। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आबकारी विभाग का कहना है कि सूचना मिली कि गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार इलाके में स्थित बियर शॉप में सोडा मिक्सिंग का कार्य किया जा रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे बियर शॉप पर पहुंची और शटर खुलवाया। दुकान के अंदर प्रवेश करते ही टीम ने दो लोगों को बियर में सोडा मिक्सिंग का कार्य करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद दो सेल्समैनों को हिरासत लिया गया।
इस मामले में सेल्समैनों की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि ये धंधा बियर शॉप के ठीक बराबर में दूसरी दुकान के अंदर चल रहा था। कस्टमर को बताया जाता था कि ये अधिक तीव्रता वाली बियर है। जबकि ये बियर मिलावटी होती थी। इसलिए आशंका है कि मिलावटी बियर की बिक्री इसी बियर शॉप से हो रही होगी।
आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना-खोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है दुकान पर वैध शराब की 17 हजार बोतलों को जब्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा दुकान को तत्काल निलंबित कर दिया गया है फिलहाल आबकारी विभाग इस पूरे मामले में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कब से अवैध रूप से बियर शॉप में ये काम चल रहा था