बीजेपी विधायक के रिश्तेदार ने कार से सड़क पर बैठे शख्स को रौंदा, मौत

गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के आरडीसी फ्लाईओवर के पास विधायक प्रतिनिधि लिखी एक कार सवार ने सड़क के बीच बैठे एक युवक को कुचल दिया। इस दौरान युवक गाड़ी के नीचे फंस गया और आरोपित उसे कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है, वह बुलंदशहर जिले के बीजेपी विधायक अनिल शर्मा का रिश्तेदार है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सड़क के बीच में बैठा है। ऐसा प्रतीत होता है कि वो मंदबुद्धि या नशे में है। उसके पीछे की ओर से एक कार आ रही थी। देखते ही देखते कार ने उस शख्स को रौंद दिया। जैसे ही टक्कर लगी, सड़क पर बैठा शख्स कार के नीचे आ गया। हादसे के बाद कार चालक रुका नहीं, वह नीचे फंसे शख्स को घसीटते हुए ले गया।

बर्थडे केक काटकर फेसबुक लाइव कर रहे थे लड़के
हादसा मंगलवार रात साढ़े 12 बजे हुआ। इस हादसे के दौरान कुछ लड़के बर्थडे पर केक काटकर फेसबुक लाइव कर वीडियो बना रहे थे। तभी ये हादसा उनके मोबाइल में कैद हो गया। जैसे ही कार ने उस व्यक्ति को रौंदा तो इन लड़कों ने शोर मचाया और फिर आरोपी की गाड़ी रुकवाई। गाड़ी से दो युवक उतरे। तब तक कार के नीचे फंसे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर सौरभ शर्मा को हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक बुलंदशहर जिले के शिकारपुर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा का रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी सौरभ महागुनपुरम का निवासी है। कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इसके संबंध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है। आरोपी चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

Exit mobile version