ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से चार बच्चों संग ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची महिला सीमा हैदर को यूपी पुलिस की एटीएस टीम ने हिरासत में ले लिया है। यूपी पुलिस की टीम सोमवार को सचिन के घर में सादी वर्दी में पहुंची और उसे पीछे के रास्ते में अपने संग ले गई। सीमा हैदर के अलावा सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को भी हिरासत में लिया है। तीनों से अलग-अलग स्थान पर पूछताछ की जा रही है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है।
रबूपुरा में पहुंची पुलिस और एटीएस की टीम ने पहले गली के दोनों तरफ का रास्ता रोका और उसके बाद सीमा हैदर को बाहर निकालकर लेकर गए। सीमा पर आईएसआई एजेंट होने का शक है। पिछले कुछ दिनों में खुफिया एजेंसियों ने सीमा हैदर को लेकर कई जानकारियां जुटाईं हैं। अब सीमा से उन सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है। सचिन और उसके पिता से भी सवाल जवाब किए जा रहे हैं। पता चला है कि सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है तो उसके चाचा भी सूबेदार हैं। सीमा को जल्द ही गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं वह आईएसआई कि किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।
हिरासत के बाद घर में पसरा सन्नाटा
सीमा हैदर के यूपी एटीएस की हिरासत में लिए जाने के बाद सचिन मीणा के घर में सन्नाटा पसर गया है। कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। परिवार के लोगों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए हैं। किसी को भी घर के भीतर घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अब तक सीमा हैदर को लेकर सचिन का परिवार चर्चा के केंद्र में बना हुआ था। सीमा के साथ सचिन भी मीडिया के सामने आकर सवालों के जवाब दे रहा था। जैसे ही यूपी एटीएस की कार्रवाई हुई। परिवार के लोगों ने दरवाजे बंद कर दी है।
भारत आने के बाद सीमा ने बदला अपना धर्म
सीमा हैदर ने भारत आने के बाद सचिन और उसके परिवार के लिए इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। इतना ही नहीं सीमा मांसाहारी खाना छोड़कर शाकाहारी बन गई। सीमा हैदर ने धर्म बदलने के बाद कहा था कि उसे भारत और हिंदू धर्म बेहद अच्छा लगता है हालांकि सीमा के धर्म बदल लेने और हिंदू बन जाने पर पाकिस्तान में लोगों ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि उसने हिन्दुस्तान के सामने उनकी नाक कटवा दी है।
Discussion about this post