अब गाजियाबाद में डायलिसिस कराना हुआ सस्ता

गाजियाबाद। मेरठ रोड, दुहाई स्थित श्री जनगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में हाल ही में 04 डायलसिस मशीनें स्थापित की गई हैं। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ के इस प्रोजेक्ट रोटरी डायलसिस सेंटर संभव के अन्तर्गत गरीब एव निम्न आय वर्ग के मरीजों की डायलसिस तीस से चालीस प्रतिशत कम दर पर किया जाता है।

बीते 15 जून को इस डायलसिस सेंटर का उद्घाटन शंखनाथ एवं मंत्रोच्चारण के बीच रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद नॉर्थ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2021-2022 डिस्ट्रिक्ट 3012 रो0 अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2022-2023 रो0 ललित खन्ना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

श्री जनगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ0 ऋषि गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में गरीब एवं निम्न आय वर्ग के कैंसर मरीजों का न्यूनतम दर पर इलाज किया जाता रहा है। इस डायलसिस सेंटर के माध्यम से अब जरूरतमंद मरीजों के लिए कम से कम दर पर डायलसिस भी की जा रही है।

Exit mobile version