प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पति से नाराज एक महिला तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई। कुएं में कूदने के चलते चारों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी समेत तीनों बच्चों की मौत हो जाने के चलते परिवार में मातम पसरा हुआ है।
कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव निवासी सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (35) भी अपने पति के साथ परदेस जाना चाहती थी। पत्नी प्रमिला द्वारा परदेस में साथ रहने की जीत की गई लेकिन सोहनलाल ने उसे साथ ले जाने से इंकार कर दिया। सोहनलाल ने पत्नी से कहा कि अभी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। आर्थिक स्थिति ठीक हो जाने के बाद वह उसे साथ में ही लेकर रहेगा। बुधवार को जब सोहनलाल अपने घर से चला गया। इस दौरान प्रमिला घर पर परिजनों से बोली कि वह मायके जा रही है और बेटी शिवानी (10), बेटा शिवांश (5) और छोटी बेटी सलोनी (3) को लेकर वह घर से निकल गई। घर से निकलने के बाद नहरपुर गांव में कुएं के पास पहुंची और तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में छलांग लगा दी।
प्रमिला और उसके बच्चों का शव कुएं में देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया उसके बाद कड़ी मशक्कत का किसी तरह महिला समेत तीनों बच्चों का शव कुएं से बाहर निकाला गया।
घटना के बाद लाश निकाले जाते समय महिला समेत 4 लोगों के कुएं में कूदने की सूचना मिलने के बाद वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। फिलहाल पुलिस का कहना है कि महिला समेत उसके तीनों बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Discussion about this post