गाजियाबाद। दवाई लेकर घर लौट रहे दंपती की बाइक में मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मूलरूप से कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के म्यासुर गांव निवासी नवाब सिंह (35) पुत्र भंवर सिंह परिवार के साथ नंदग्राम के सेवानगर में किराये के मकान में रहते थे। वह भूसा मंडी में काम करते थे। दंपत्ति के सबसे बड़ा बेटा पिंटू (6) है। वहीं पुत्री आंचल (5) वर्ष की है। जबकि सबसे छोटा बेटा देव (3) दिव्यांग हैं। पूनम कुछ दिनों से बीमार थीं। बुधवार रात नवाब देर से आए और पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए बाइक से शिब्बनपुरा की तरफ गए थे। वहां से लौटने के दौरान सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर मेरठ की ओर से आ रहे हरियाणा नंबर के ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में घायल होकर दोनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोग जबतक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने की व्यवस्था गई, दोनों घायलों की मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। घटना की सूचना पर पहुंची ने शवों की शिनाख्त हो जाने के बाद पैतृक गांव म्यासुर सूचना भेजी। सूचना मिलते ही नवाब सिंह के माता पिता व अन्य परिजन एवं ग्रामीण रात में ही गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उनके शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शवों को पैतृक गांव ले आए। जहां दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Discussion about this post