मुंबई। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईटी इंजिनियर है। स्थानीय कोर्ट ने आरोपी को 13 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी सागर बर्वे एक निजी फर्म के डेटा फीडिंग और एनालिटिक्स सेक्शन में काम करता है। आरोपी पेशे से एक आईटी इंजीनियर है। अधिकारी ने कहा, “मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच बर्वे को मुंबई ले आई। उसे अदालत में पेश किया गया और मंगलवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।” सागर ने कथित तौर पर फेसबुक पर शरद पवार के खिलाफ जान से मारने की धमकी पोस्ट की है।
आरोपी ने फेसबुक पर ‘नर्मदाबाई पटवर्धन’ नाम का एक पेज बनाया था। आरोप है कि इसमें उसने शरद पवार को संबोधित करते हुए धमकी दी थी कि ‘आप जल्द ही दाभोलकर बन जाएंगे’। इसके अलावा सौरभ पिंपलकर नामक एक ट्विटर हैंडल से भी शरद पवार की तुलना औरंगजेब से करते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर एक मेसेज पोस्ट किया गया था। दोनों पोस्ट के वायरल होने पर एनसीपी ने इसे गंभीरता से लिया।
राउत को भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट के फायरब्रांड नेता संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। सुनील राउत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि कुछ दिनों से उन्हें और उनके भाई संजय को जान से मारने की धमकी वाले कॉल आ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।