बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक विदेशी व्लॉगर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है। यूट्यूबर ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने चैनल पर भी साझा किया है। वीडियो वायरल होने के साथ ही मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी।
नीदरलैंड के व्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर पेड्रो मोता इन दिनों भारत के दौरे पर आए हुए हैं और फिलहाल बेंगलुरु में हैं। मोता बेंगलुरु की एक व्यस्त सड़क पर अपने चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे थे, इसी दौरान एक दुकानदार ने वीडियो शूट करने के विरोध में पेड्रो मोता के साथ बदतमीजी की और उनका हाथ पकड़कर हाथापाई की कोशिश की। बताया जा रहा है यह घटना चिकपेट इलाके में चोर बजार की है। उन्होंने इस घटना को लेकर लेकर लिखा, ‘भारत में यात्रा कर रहे विदेशी ने बेंगलुरु के चोर बाजार का अनुभव किया। इसे संडे मार्केट या चोर बाजार भी कहा जाता है। लेकिन इलाके में घूमते हुए परेशानी सामने आ गई, क्योंकि अचानक एक नाराज शख्स ने मुझपर हमला कर दिया और मेरे हाथ मोड़ दिए।’
Here’s how a Dutch vlogger was assaulted at the Chikpet market in Bengaluru… a trader can be seen questioning him for shooting in the market and then grabs him 👇🏼👇🏼 pic.twitter.com/ycWwMuSK7h
— Akshita Nandagopal (@Akshita_N) June 12, 2023
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स यूट्यूबर को वीडियो शूट करने के दौरा परेशान कर रहा है। एक ओर जहां यूट्यूबर को ‘नमस्ते सर…’ कहते हुए सुना जा सकता है। वहीं, हाथ पकड़े दूसरा शख्स सवाल कर रहा है, ‘ये क्या है…?’
मोता के साथ बुरे बर्ताव को लेकर नवाब हयात नाम के शख्स के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवाब हयात शरीफ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने घटना को लेकर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि ‘इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी विदेशी पर्यटक के साथ गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’
Discussion about this post