भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी को घोषित किया। इसी के साथ कंगारू टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ढेर हो गई। भारत के लिए अजिंक्य रहाणे (89), शार्दुल ठाकुर (51) और रविंद्र जडेजा (48) ने शानदार बैटिंग की। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रन की बढ़त मिली थी। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी दूसरी की शुरुआत 44 ओवर में चार विकेट पर 123 रन से की। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट में 270 रन बनाकर घोषित की। अब जीत के लिए भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है।