नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सपने में पत्नी को अपनी मां की हत्या करते पति को देखा। इसके बाद उसने पुलिस बुला ली। आनन-फानन में थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंचे तो महिला का पति आराम से घर के अंदर सोता हुआ मिला।
थाना फेज-2 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को रात के समय सपना आया कि पति उसकी मां की चाकू से गला काटकर हत्या कर रहा है। सपने से जागी पत्नी ने देखा तो पति उसके पास सो रहा था। पत्नी ने पति के तकिए के नीचे तलाशी ली तो पता चला कि उसके नीचे चाकू रखा है। उसने पुलिस को फोन किया और शिकायत की कि उसका पति उसकी मां की हत्या करने के इरादे से तकिए के नीचे चाकू लेकर बैठा है। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि महिला की मां सैंकड़ों किलोमीटर दूर रहती है। नोएडा पुलिस ने देर रात 3 बजे महिला की बिहार में रहने वाली उसकी मां से बात की तो वह पूरी तरह से ठीक थीं। पुलिस ने सास और दामाद की भी बात कराई।
पूछताछ में पता चला कि ऐसा हकीकत में नहीं बल्कि उसके सपने में हुआ था। इतना ही नहीं, उस महिला ने पुलिस कर्मियों से पति को जगाकर उसके तकिये के नीचे तलाशी लेने के लिए कहा। पुलिस की टीम ने जब तकिये के नीचे खंगाला तो वहां सब्जी काटने वाला चाकू मिला। इसके बाद वह महिला पति को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ी रही। पुलिस ने बताया कि सपने में अगर कोई इंसान कोई अपराध करता है तो आईपीसी की किसी भी धारा में उसे सजा देने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में महिला ने कहा कि जो वह सपने में कर रहा था, वह हकीकत में भी कर सकता है।
तांत्रिक के कहने पर तकिये के नीचे रखा चाकू
पूछताछ में पति ने बताया कि उसे लगातार बुरा सपना आ रहा था। सपने में उसकी पत्नी के किसी और व्यक्ति से संबंध बनाती थी। एक तांत्रिक की सलाह पर उसने तकिए के नीचे लोहे का चाकू रखकर सोना शुरू किया था।
पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई गई
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा मामला शांत होने के बाद तड़के पुलिस जैसे ही थाने पर पहुंची। महिला ने फिर से डॉयल 112 पर कॉल कर कहा कि पति ने उसकी हत्या कर दी तो क्या होगा। पुलिस ने कहा कि ऐसा नहीं होगा तो महिला ने कहा कि ऐसा सपना भी आ चुका है। सपना सच होता है। इसके बाद दो पुलिसकर्मी दोबारा महिला के पास पहुंचे और दोबारा उसकी काउंसलिंग की।
मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह
थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने सपने में उसकी मां की हत्या कर दी थी, इसलिए उसने पुलिस बुलाई। पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई है। इस मामले में महिला ने केस दर्ज नहीं कराया है। महिला को मनोचिकित्सक के पास जाने की सलाह दी गई है।