‘विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना शोभा नहीं देता’, अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

File Photo

पाटन। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी नेता को शोभा नहीं देता है। शाह ने राहुल पर भारत को बदनाम करने के लिए विदेश जाने का आरोप लगाया और उन्हें अपने पूर्वजों से सीखने की सलाह दी।

केंद्रीय मंत्री गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर कस्बे में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने हाल की अमरीका यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की राहुल गांधी द्वारा की गई आलोचना का जिक्र किया। उन्होंने राहुल को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह दी। शाह ने कहा कि किसी भी देशभक्त व्यक्ति को भारत के भीतर देश की राजनीति पर चर्चा करनी चाहिए न कि विदेश जाकर। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता को विदेश जाकर देश की राजनीति पर चर्चा करना और देश की निंदा करना शोभा नहीं देता है। उन्होंने लोगों से कहा कि इस राहुल बाबा को याद रखें।

वहीं, मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शाह ने कहा कि इस अवधि में देश ने कई बड़े बदलाव देखे हैं। लेकिन कांग्रेस भारत विरोधी बातें करना बंद नहीं करती है। राहुल बाबा गर्मी की वजह से छुट्टी पर विदेश जा रहे हैं। वह विदेशों में देश की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह देना चाहूंगा।

यूपीए शासन के घोटाले जनता को अच्छी तरह से याद हैं
अमित शाह ने मोदी सरकार के 10 साल की यूपीए शासन के 10 साल की तुलना करते हुए कहा- राहुल बाबा दुनिया भर में भारत को बदनाम कर रहे हैं। जबकि वे मोदी सरकार के और यूपीए के 10 साल को भूल गए। लेकिन देश की जनता को यूपीए शासन के दौरान हुए 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले आज भी अच्छी तरह से याद हैं। अगर बीजेपी के 9 साल के शासन काल की बात करें तो हमारे विरोधी भी हम पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोपी नहीं लगा सके हैं। ये नौ साल देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे।

आज जनता करप्शन नहीं, उपलब्धियों की बात करती है
वहीं देश की जनता आज बीजेपी सरकार के दौरान करप्शन की नहीं, बल्कि उपलब्धियों की बात करती है। 9 साल के अंदर हमने आर्थिक मंदी खत्म कर दी। जब पूरी दुनिया महामारी और आर्थिक मंदी से त्रस्त थी तो मोदी सरकार ने न सिर्फ देश के लोगों की जान बचाई, बल्कि दुनिया भर को कोरोना की वैक्सीन भी मुफ्त में दी।

कांग्रेस के शासन में आलिया, मालिया हर दिन पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करती थीं। लेकिन, उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी कुछ बोल नहीं पाते थे। मोदी सरकार ने आकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की और पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया।

Exit mobile version