योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, तबादला नीति समेत 23 प्रस्तावों को मंजूरी

सीएम योगी

लखनऊ। यूपी सीएम योगी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में तबादला नीति समेत 23 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी देने के साथ ही डेडलाइन भी तय कर दी गई। इसके तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के तबादले 30 जून तक किए जा सकेंगे।

राजधानी लखनऊ में योगी सरकार ने अपनी केबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंगलवार को मुहर लगा दी है। बैठक में पर्यटन, परिवहन, गृह और शिक्षा आदि विभागों से जुड़े अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इस दौरान योगी सरकार ने नई तबादला नीति को भी मंजूरी दे दी है।

इन प्रस्तावों को मिली स्वीकृति

Exit mobile version