‘अगर हारना ही पड़े तो एमएस धोनी के खिलाफ हारने का गम नहीं…’, हार्दिक ने जीता दिल

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के फाइनल में हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हमने सबकुछ सही किया। हम पूरे दिल से खेले और मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जिस तरह से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में फाइट की। हमारा एक उद्देश्य है कि हम जीतते एकसाथ हैं, हम हारते एकसाथ हैं। मैं यहां कोई भी बहाना नहीं बनाऊंगा। सीएसके ने बेहतर खेल क्रिकेट खेली। हमने काफी शानदार बल्लेबाजी की, खासकर साई सुदर्शन ने। इस लेवल पर इतना अच्छा खेलना आसान नहीं होता है। हम हर खिलाड़ी को बैक करते हैं और कोशिश करते हैं हम उनका बेस्ट इस्तेमाल कर सकें। लेकिन उनकी सफलता, उनकी सफलता है। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की… मोहित शर्मा, राशिद खान और मोहम्मद शमी सभी।’

धोनी को लेकर हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, उनके लिए नीयत ने ऐसा लिखा था। अगर मुझे हारना ही था, तो मैं उनके खिलाफ ही हारना पसंद करूंगा। अच्छी चीजें, अच्छे लोगों के साथ होती हैं। और वह बेस्ट लोगों में हैं, मैं जानता हूं। भगवान काफी दयालु रहे हैं, मेरे ऊपर भी भगवान की कृपा है, लेकिन आज रात उनकी थी।’

वहीं छह गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा ने खिताबी जीत अपने कप्तान धोनी को समर्पित की। जडेजा ने कहा, ‘मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अद्भुत लग रहा है, अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतना। मैं गुजरात से हूं और यह एक विशेष भावना है। मैदान में मौजूद दर्शक शानदार रहे हैं। वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा जो हमारा समर्थन करने यहां आए।’

बता दें गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। इसके जवाब में बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए 5वीं बार चैंपियन बनी। इस जीत के साथ मुंबई के बाद चेन्नई भी पांच खिताब जीतने वाली टीम बन गई है।

Exit mobile version