जम्मू में दर्दनाक हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 की मौत

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक बस खाई में जा गिरी जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर झज्जर कोटली के पास हुआ है।

जानकारी के अनुसार बस में कुल 75 यात्री सवार थे, यह बस अमृतसर से कटरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बारे में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने बताया कि पुलिस और अन्य टीम यहं आ गई हैं। एंबुलेंस को बुलाया गया था, जिसमे घायलो को अस्पताल भेजा गया। शवों को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। एक क्रेन को यहां बुलाया गया है जो यह देखेगी कि बस के नीचे कोई दबा तो नहीं है।

सीआरएफ ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। हमे बताया गया है कि बस अमृतसर से आ रही थी। बस में बिहार के लोग सवार थे। शायद इन लोगों ने कटरा के रास्ते में अपना रास्ता खो दिया था।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले सोमवार को राजस्थान के झुंझुनू में भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version