दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ ( WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने मंगलवार को जंतर-मंतर से लेकर इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च के बाद महिला पहलवानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत की जाएगी।
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक हमारी बहन-बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें।
नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत
विनेश फोगाट ने कहा कि हमारे बड़े बुजुर्गो ने फैसला लिया है कि 28 मई को नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत की जाएगी। इस महापंचायत को महिलाएं ही लीड करेंगी लेकिन युवा भी हमारे साथ रहेंगे। विनेश फोगाट ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाएगा।
वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि हम लोगों को धरने पर बैठे एक महीने का वक्त हो गया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई। हम इस तरह की लू में भी आंदोलन कर रहे हैं तो हमारी हालत देखनी चाहिए। साक्षी मलिक ने कहा कि यह हमारी ही नहीं बल्कि देश की सभी लड़कियों और महिलाओं की लड़ाई है। बता दें कि इससे पहले किसान संगठनों ने भी पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा था कि हम 21 मई तक की डेडलाइन दे रहे हैं। यदि तब तक समाधान नहीं हुआ तो फिर आंदोलन तेज होगा।