आज गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, जानें किसका पलड़ा भारी?

चेन्नई। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएग। दोनों ही टीमें इस सीजन की सबसे सफल टीमें रही हैं। गुजरात ने 14 मुकाबलों में से 10 मैच जीतने के बाद 20 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म किया है। वहीं दूसरी ओर चेन्नई ने 14 मैचों में 17 पॉइंट हासिल करने के बाद टेबल में दूसरे पायदान पर खत्म किया है।

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। तीनों ही मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को हराया है। एक मैच तो इसी सीजन का पहला मैच था, जिसमें गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था। ऐसे में गुजरात का पलड़ा भारी है। लेकिन अगर क्वालीफायर 1 में हम चेन्नई का रिकॉर्ड देखें तो वह अविश्वसनीय है। सीएसके ने अब तक आईपीएल इतिहास में कुल क्वालीफायर 1 में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 4 मैच जीतने में सफल रहे हैं।

गुजरात टाइटंस की कमजोरी और ताकत: गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाजी है। गुजरात की टीम चेज मास्टर है। वह आज तक चेज करते हुए सिर्फ तीन ही मुकाबले हारे हैं। वहीं गेंदबाजी में भी गुजरात कहीं हद तक काफी अच्छा करती है। उनका स्पिन डिपार्टमेंट कमाल का है। लेकिन तेज गेंदबाजी कहीं ना कहीं उनकी कमजोरी रही है। मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा जिस दिन लय में नहीं होते उस दिन वह काफी दिक्कतों में आ जाते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी और ताकत: चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उनका टॉप ऑर्डर है। खासकर उनके सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इसके अलावा शिवम दुबे भी अच्छी लय में चल रहे हैं। लेकिन इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा मध्य क्रम में या लोवर मिडिल ऑर्डर में किसी खिलाड़ी ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया। अगर गुजरात के खिलाफ पहले क्वालीफायर में चेन्नई का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। तो उनकी सबसे बड़ी ताकत यानी बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा (इम्पैक्ट सब: मथीशा पथिराना)

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल (इम्पैक्ट सब: जोशुआ लिटिल/दासुन शनाका)

Exit mobile version