गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना इलाके में एक दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक दंपती और दुकान मालिक के बीच झगड़ा हो गया। महिला की शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
साहिबाबाद क्षेत्र में वृंदावन गार्डन है। यहां शिल्पा अपार्टमेंट में धनंजय कुमार परिवार सहित रहते हैं। धनंजय सूचना प्रसारण मंत्रालय में उपसचिव हैं। धनंजय कुमार की पत्नी मंजू कुमारी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे हम सभी शालीमार गार्डन मार्केट में आए थे। करुणा जनरल स्टोर के पास कार खड़ी कर दी। जब कुछ देर बाद कार पर वापस आए तो वहां खड़े दुकान मालिक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस दौरान दुकान मालिक की पत्नी और दो बेटे भी वहां पर आ गए।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की और दोनों बेटों ने सड़क पर नीचे गिराकर घसीटा। जबकि पति धनंजय कुमार को सीढ़ियों से धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। मारपीट में मंजू के हाथ में चोट आई हैं। वहीं बेटी की अंगुली में चोट है और उसकी जीन्स फट गई। साथ ही महिला ने बताया कि उनके परिवार से मारपीट करने के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान का सामने बिखरे दिया और उनका पर चोरी का आरोप लगा रहा है।
पुलिस की महिला सेल ने नहीं उठाया फोन
पीड़िता ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की महिला सेल ने हमारा फोन नहीं उठाया। हम इस मामले की शिकायत महिला आयोग में भी करेंगे। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दुकान के आसपास वाले CCTV देखे जाएं, जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके और सच्चाई का पता चल सके। इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित महेश उनके दोनों बेटे प्रिंस व दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।