आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में डौकी क्षेत्र में गुरुवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। स्कूल बस के इंतजार में सड़क किनारे खड़े बच्चों को कार ने रौंद दिया। इनमें से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया है।
घटना सुबह करीब पौने आठ बजे की है। गांव वास महापत निवासी रूपेश के बेटी प्रीति (कक्षा आठ), गुंजन (कक्षा सात), भाई नमन कक्षा (कक्षा तीन) भाई अरविंद (कक्षा एक), परमहंस की बेटी लवन्या (यूकेजी) और उसकी बहन प्रज्ञा (कक्षा तीन) सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। सभी बच्चे कुंडौल स्थित स्प्रिंग फील्ड इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। फतेहाबाद की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने बच्चों को चपेट में लिया। टक्कर के बाद कार कुछ दूर आगे जाकर एक बोर्ड से टकराकर रुक जाती है।
बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन
हादसे के बाद तुरंत घायल बच्चों को शांति मांगलिक और एसआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां तीन बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सभी बच्चे चचेरे भाई-बहन हैं। हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा है। हादसे के बाद मौके पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस वालों की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।
ड्राइवर पकड़ा, तीन भाग निकले
मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि यशपाल राणा ने बताया कि कार में 4 लोग सवार थे। कार पर गाजियाबाद का नंबर है। फतेहाबाद की ओर से आ रही थी। बच्चों को रौंदने के बाद कार एक लोहे के बोर्ड से जाकर टकरा गई। इसके बाद कार सवार 3 लोग तो भाग गए। जबकि ड्राइवर को गुस्साए लोगों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी।
बच्चों के परिवार के लोग सड़क पर बैठ गए। उन्हें समझाकर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘ड्राइवर नशे में लग रहा था। उसका नाम आकाश है। उसने बताया कि वो बाह के प्रतापपुरा का रहने वाला है। कार सवार जो लोग भाग गए थे, वह भी बाह के रहने वाले हैं। गाजियाबाद जा रहे थे। वहां पर नौकरी करते हैं। पुलिस अन्य फरार लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।