अमृतसर। पंजाब का अमृतसर बुधवार की आधी रात एक बार फिर जोरदार धमाके से दहल गया। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास देर रात एक धमाका हुआ। 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। स्वर्ण मंदिर मैनेजमेंट ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। रात को ही पुलिस ने वहां पहुंचकर धमाके वाली जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीमें मौके से सैंपल ले रही हैं। लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक लड़का-लड़की समेत 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनके पास 8 बम बरामद हुए हैं। ये लड़का-लड़की सराय के 225 नंबर रूम में रुके हुए थे। इनसे एक संदिग्ध बैग भी बरामद हुआ है। दोनों गुरदासपुर के रहने वाले हैं।
पांच दिन में तीसरा धमाका
पंजाब लगातार तीसरी बार धमाकों से दहल गया। बुधवार की रात में हुआ ये धमाका तीसरा विस्फोट है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास 5 दिन में ब्लास्ट की ये तीसरी घटना है। सबसे पहले 6 मई को स्वर्ण मंदिर की तरफ जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर धमाका किया गया। फिर 8 मई को भी उसी जगह एक और ब्लास्ट हुआ जिसमें एक शख्स को मामूली चोटें आईं थी। अब बीती रात हुए धमाके के बाद से उसकी चिंता बढ़ गई है।
पुलिस ने दिया बयान
पंजाब में हो रहे ब्लास्ट को लेकर पंजाब में अलर्ट है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने वीरवार को कहा कि यह एक धमाका हो सकता है। देर रात हुए धमाके के बाद पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि आधी रात को तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी। उन्होंने कहा कि संभावना है कि यह एक और विस्फोट हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि की जा रही है। पुष्टि के बाद ही हम इस पर मुहर लगा सकते हैं हमें इमारत के पीछे कुछ टुकड़े मिले हैं, लेकिन अंधेरा होने के कारण हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या ये टुकड़े विस्फोट से जुड़े हुए हैं। पंजाब पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच लगातार जारी है।
धमाके का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
स्वर्ण मंदिर के पास हुए धमाके का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। एसजीपीसी की ओर से धमाके के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पता चला कि जिस व्यक्ति ने धमाका किया वो धमाका करने के बाद वहीं पर सो गया। उसके बाद उसको पकड़ा गया और पूछताछ में उसके अन्य साथियों का पता चला।
Discussion about this post