सपा विधायक ने भाजपा नेता को थाने में पीटा, तमाशबीन बनी पुलिस

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में सपा व‍िधायक राकेश प्रताप स‍िंंह ने अपने समर्थकों के साथ म‍िलकर भाजपा प्रत्‍याशी के पत‍ि को पीट दिया। इस दौरान खूब गालीगलौज हुआ और पुल‍िस खड़े होकर तमाशा देखती रही। निकाय चुनाव में मतदान के एक दिन पहले माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह गौरीगंज नगर पालिका से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है।’सपा विधायक का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह अपने समर्थकों के साथ मिलकर सपा समर्थकों को पीट रहे हैं।

बुधवार को विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कटघरे में लेना शुरू कर दिया। कोतवाली के बाहर कई थानों का पुलिस बल बुलाया गया था। दीपक सिंह अपनी गाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस वालों के सामने ही राकेश प्रताप सिंह दीपक सिंह को पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर दीपक सिंह को विधायक के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे।

बीजेपी जिलाध्यक्ष पहुंचे थाने
घटना के बाद बीजेपी के जिलाध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गौरीगंज थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आक्रोश जाहिर करते हुए विधायक राकेश प्रताप सिंह को गुंडा बता दिया। उन्होंने कहा कि इससे (राकेश प्रताप सिंह से) बड़ा गुंडा कौन है? जो थाने के अंदर गुंडई कर रहा है। उसकी गुंडई योगी के शासन में नहीं चलेगी। पुलिस अधिकारी से उन्होंने अपील की कि राकेश प्रताप सिंह को उचित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजना चाहिए।

वहीं, घटना के बाद राकेश प्रताप सिंह का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिंह आत्महत्या की भी बात कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘क्षेत्र के लोगों से अपील है कि मेरे परिवार और मेरी जान की रक्षा करें। इसके बाद भी मेरा उत्पीड़न हुआ तो इसी थाने में खुद को गोली मार लूंगा। अपमानित होकर जीने से अच्छा है अपने आपको मार लूंगा।’

Exit mobile version