द केरल स्टोरी देखने की अपील करना युवक को पड़ा भारी, मारपीट के बाद मिली गला काटने की धमकी

जोधपुर। राजस्‍थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसका गला काटने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दलित युवक ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। फिलहाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

राजस्थान के जोधपुर निवासी राजू सरगरा ने लिखा लिखा था कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और हर लड़की को यह फिल्म देखनी चाहिए ताकि वह धर्मांतरण की साजिश का शिकार न हो। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा स्टेटस लगाने के बाद पिंटू, अमन और अली ने उसे बुलाया और उसको धमकाना शुरू किया और कहा कि तुमने क्या स्टेटस लगाया है। तब उसने उन लोगों को बताया कि मोबाइल घर पर पड़ा है जब वह मोबाइल लेकर आया और उनको दिखाया तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि तू इस्लाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है और गुस्से में युवक के साथ मारपीट कर डाली। साथ ही उसे गला काटने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित का कहना है कि उसने किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं लिखा।

हर हिंदू को देखनी चाहिए ‘द केरला स्टोरी’
युवक के साथ मारपीट के मामले में सांसद राज्यवर्धन सिंह का जमकर आक्रोश देखने को मिला। न्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा कि गहलोत-पायलट का जो खेल है इसने पूरे राजस्थान को खत्म कर दिया है। इस खेल में जनता को कोई इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि गहलोत साहब तुष्टिकरण की नीति को समाप्त कीजिए और इस मामले में तुरंत कार्रवाई कीजिए। सांसद राज्यवर्धन सिंह ने इस बयान को लेकर ट्विटर पर अपना 1 मिनट 27 सेकंड का वीडियो टि्वटर पर पोस्ट कर जोधपुर में हुई घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

वीडियो के माध्यम से सांसद राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ के माध्यम से बताया गया है कि कैसे हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवा कर उनका शोषण किया जाता है। यदि इस मूवी को देखने से हिंदू लड़कियां सुरक्षित और जागरूक हो सकती है तो हर हिंदू को यह मूवी देखनी चाहिए। यह मूवी वास्तविकता पर आधारित है। जो लव जिहाद के नाम पर फैलाए जा रहे आतंक को बेनकाब करती है। इसलिए हर वर्ग और हर समाज के लोगों और लड़कियों को इस मूवी को देखना चाहिए ताकि धर्मांतरण के माध्यम से हिंदू लड़कियों का शोषण होने से रोका जा सके।

फिल्म का हो रहा है विरोध
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा अभिनीत ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी और इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है। लिबरल्स, मुसलमानों और विपक्षी दलों, विशेष रूप से लेफ्ट और कांग्रेस ने फिल्म की पुरजोर निंदा की है और इसे सिनेमाघरों से प्रतिबंधित करने का प्रयास किया था।

Exit mobile version