दिल्ली। बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर केस दर्ज हो चुका है लेकिन पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर लगातार जारी है। रविवार को खाप पंचायत और किसान संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर 3 घंटे से ज्यादा पंचायत की है। महापंचायत के बाद सरकार को इस मामले में 15 दिन का समय दे दिया गया है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
हरियाणा में विभिन्न ‘खापों’ के प्रतिनिधि महिला पहलवानों को अपना समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे। फोगाट खाप के अध्यक्ष बलवंत फोगाट ने IANS से बात करते हुए कहा कि विभिन्न खापों के नेता न्याय की लड़ाई में पहलवानों का समर्थन करने के लिए विरोध स्थल पर एकत्र हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ’21 मई तक सारे खिलाड़ी जंतर-मंतर पर ही रहेंगे। यहीं प्रैक्टिस करेंगे। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अभी लंबा चलेगा। इसके लिए तैयार रहना होगा। हम पूरे देश में आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं।’
उधर पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ‘हमें 21 तारीख तक का टाइम दिया गया है अगर 21 तारीख तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने कहा हमारे प्रदर्शन को किसी ने हाइजैक नहीं किया है सिर्फ अन्याय के खिलाफ लड़ाई है पूरे देश का धन्यवाद देते हैं, आप बेटियों के साथ खड़े हैं और हौसला बढ़ा रहे हैं।’
फोगाट ने कहा, ‘लड़ाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ने को तैयार हैं, हम अपनी ट्रेनिंग का भी ख्याल रखेंगे और प्लान करके चलेंगे। फोगाट ने कहा कि मामले में एफआईआर हो गई है, लेकिन अभी 164 के बयान नहीं हुए हैं। हमारी डिमांड यही है कि पहले गिरफ्तारी हो। वहीं रविवार रात को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने एक्शन की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया।