गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया मर्डर केस में तिहाड़ के 8 कर्मी सस्पेंड

दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुए गैंगवॉर में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सहायक अधीक्षक सहित तिहाड़ जेल के 8 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जेल अधिकारी ने बताया, ‘गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल के कुल 7 कर्मियों, जिसमें 3 सहायक अधीक्षक और 4 वार्डन शामिल हैं, उनको निलंबित कर दिया गया और 2 अन्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई। DG ने तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के कमांडेंट से बात की है, जो उस वक्त वहां मौजूद थे। कमांडेंट को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।’ वहीं दिल्ली उपराज्यपाल हाउस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में DG तिहाड़ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की।

ताजपुरिया हत्या मामले पर पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी का भी बयान समाने आया है। बेदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें प्रशिक्षण पर दोबारा करने की जरूरत है। हमें मॉक ट्रेनिंग पर काम करने की जरूरत है। इनकी(कैदियों) आपस में मुलाकात भी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जो लोग इनसे(कैदियों से) मिलने आते हैं, उसकी प्रक्रिया अलग होनी चाहिए। हमें ये भी कोशिश करना चाहिए कि इनके अधिकतम ट्रायल वीडियो कॉल के माध्यम से हो।’

हमलावरों ने टिल्लू को पहले लात मारी, फिर नुकीले हथियार से हत्या की
दिल्ली की तिहाड़ जेल में 2 मई को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर का नया CCTV फुटेज सामने आया है। 49 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि खून से लथपथ टिल्लू को पुलिसवाले घसीटकर बैरक से बाहर लाते हैं। दूसरी सेल के अंदर से दीपक तीतर कुछ कहता हुआ दिख रहा है। जैसे ही टिल्लू को पुलिसवाले बाहर लाते हैं, वैसे ही लाल रंग की पैंट पहने दीपक तीतर बाहर निकलकर टिल्लू को लात से मारने लगता है। इस दौरान एक पुलिसवाला उसे बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तीतर खून से लथपथ पड़े टिल्लू को नुकीला हथियार मारने लगता है।

Exit mobile version