गाजियाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम गाजियाबाद के कविनगर नगर रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सभा के माध्यम से नगर निगम समेत जिले के सभी नौ नगर निकायों के मतदाताओं को साधेंगे। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की हुई है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बाधा डालने की आशंका पर खासतौर पर पुलिस प्रशासन की नजर है। शुक्रवार सुबह से पुलिस ने पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी को हाउस अरेस्ट कर लिया है। उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया है।
पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर अचानक ही पुलिस बल देखा तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से इसकी जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है इसलिए आला अधिकारियों के निर्देश पर आपको हाउस अरेस्ट ही किया गया है। जवाब में सीमा त्यागी ने सब इंस्पेक्टर से कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं जा रही, ये लिखकर देने को तैयार हूं। मुझे कई और काम हैं। उनके सिलसिले में घर से बाहर निकलना है। मैं पेशे से शिक्षिका हूं और बच्चों की लड़ाई लड़ रही हूं। लेकिन पिछले कई महीने से योगी के कार्यक्रम में नहीं गई हूं। मैं इसलिए नहीं गई, क्योंकि सीएम शिक्षा के मुद्दे को सुनना नहीं चाहते। मुझे नेता बनना नहीं है। इसलिए मैं जबरदस्ती सीएम के कार्यक्रम में जाकर कोई बवंडर खड़ा नहीं करना चाहती। मुझे अपना काम करने दो। अगर मैं फिर भी वहां पहुंच गई तो जितनी गोलियां हैं, सारी दाग देना। उसके बाद बालकों को लेना और पाल लेना। मैं लिखकर देने को तैयार हूं कि सीएम के कार्यक्रम में नहीं जा रही। लेकिन आप भी मुझे लिखकर दे दो कि किसलिए मुझे रोक रहे हो।’
इसके बाद सीमा त्यागी ने SHO से भी फोन पर बात की और खूब गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, मैं बीपी की मरीज हूं। तबियत खराब हो गई तो आपको उल्टा पड़ जाएगा इलेक्शन का टाइम है, ड्रामा मत करवाइये। मुझे अपने काम से बाहर निकलना है। SHO ने कहा कि आपको कोई काम नहीं है। इस पर सीमा त्यागी ने कहा- आप कौन हैं? आप मेरे पापा हैं जो आपको पता है कि आज मुझे काम है या नहीं।
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से प्राइवेट हेलिकॉप्टर के जरिये मेरठ और हापुड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाम करीब चार बजे वो गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से कविनगर रामलीला मैदान में पहुंचकर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल के आसपास दो किलोमीटर तक रेड जोन बनावा गया है।
पुलिस ने हरसांव पुलिस लाइन से कविनगर रामलीला मैदान तक पहुंचने के लिए रूट तय कर लिया है। कड़ी सुरक्षा के चलते उनके काफिले के गुजरने के वक्त हापुड़ रोड और हापुड़ लुंगी पर कुछ देर के लिए यातायात रोका जा सकता है या दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शाम को हापुड़ रोड और हापुड़ चुंगी जाने से बचें।