‘अगर मैं अल्लाह-हू-अकबर बोलूं तो…’, पीएम मोदी के बजरंग बली वाले नारे पर ओवैसी का पलटवार

File Photo

कोलार। आल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक चुनाव में धर्म के आधार पर वोट मांगने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी में खुद को बड़ा हिंदू साबित करने की होड़ मची है। उन्होंने प्रधानमंत्री के बजरंग बली वाले नारे पर कहा कि अगर वो तकबीर का नारा उठाएं तो ठीक रहेगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा कि वोट डालते वक्त जय बजरगंबली कहें। जबकि कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह कर्नाटक में और बजरंगबली के मंदिर बनवाएगी। आखिर यह किस तरह का सेक्युलरिज्म है। अगर मैं यहां खड़ा होकर आपसे कहूं कि वोट डालते वक्त अल्लाह हू अकबर कहिए तो मीडिया मेरी आलोचना करने लगेगा।

ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि अगर आप बजरंग बली के मंदिर बनाने की बात करते हैं तो क्या हुबली में जिस दरगाह को गिराया गया क्या उसे आप दोबारा बनवाएंगे। सच तो यह है कि कांग्रेस ने वैचारिक तौर पर बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है।

कोलार में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों दल कर्नाटक की जनता के साथ छल कर रहे हैं। कर्नाटक में स्कूलों की तस्वीर यह है कि क्लास 3 का छात्र क्लास 2 की किताब नहीं पढ़ पाता। सिर्फ तीन फीसद बच्चों को पौष्टिक आहार मिल रहा है। इस तरह के हालात के लिए कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों जिम्मेदार हैं।

Exit mobile version